Other Statesबड़ी ख़बर

Mamata Banerjee : ‘हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा चाहते हैं, केंद्र को…’,CM ममता बनर्जी का बयान

Mamata Banerjee : सीएम ममता बनर्जी ने जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। वह दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। बताते चलें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत लगातार चिंता व्यक्त कर रहा है। इसी कड़ी में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा चाहते हैं। केंद्र को इस मामले में कदम उठाना चाहिए। उन्हें उन लोगों को भी वापस लाना चाहिए जो भारत आना चाहते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1866795067446530322

कुछ विपक्षी नेताओं ने उन्हें INDIA ब्लॉक के नेता के रूप में समर्थन दिया। इसके साथ ही उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि मैं उन सभी नेताओं की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सम्मान दिया है। मैं उन सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। वे और उनकी पार्टी बहुत अच्छा करें।

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबर लगातार आ रही है। कुछ आठ फीसदी अल्पसंख्यक बताए जाते हैं। जब से शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। तब से अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में विदेश सचिव बांग्लादेश गए थे और इस मुद्दे पर बात की थी। इसके साथ ही विदेश मंंत्री ने भी सदन में बयान दिया था।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : न्याय के अंतिम आसरे पर भी भ्रष्टाचार की आंच! सतारा कोर्ट का जज रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button