Mahila Adalat : केजरीवाल ने ‘महिला अदालत’ में केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘उनके लिए महिला सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं…’

Mahila Adalat : अरविंद केजरीवाल ने महिला अदालत लगाई। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि निर्भया घटना के 12 साल बाद भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुईं, बल्कि कई गुना बढ़ गई हैं। दिल्ली में रोज 10 महिलाओं का किडनैप होता है। बीजेपी और अमित शाह के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है. बेटियों के बाहर जाने पर चिंता लगी रहती है. पुलिस कुछ क्यों नहीं करती है। आरोपी खुलेआम घूम रहा और पुलिस उसे नहीं पकड़ती। इनसे एक काम सुरक्षा देने का भी नहीं हो पा रहा। हमें आप ने जिम्मेदारी दी बिजली पानी और स्कूल ठीक करने की। हमने करके दिखाया या नहीं? बताए आज 24 घंटे बिजली आती है या नहीं…मैंने तीन दिन पहले अखिलेश यादव से संपर्क किया और महिला अदालत के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
‘पूरे साल चुनाव और सरकार गिराना उनका मुद्दा है‘
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है, महिला सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है। दिल्ली में रोज 17 बच्चों की किडनैपिंग होती है। दिल्ली में रोज 10 महिलाओं का किडनैप होता है। आप महिलाएं बीजेपी और अमित शाह के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं। पूरे साल चुनाव और सरकार गिराना उनका मुद्दा है। इस बार जब बीजेपी वाले वोट मांगने आएं तो आप भी उनसे कह देना मेरे लिए बीजेपी कोई मुद्दा नहीं है। अमित शाह एक बार कह दो कि आप से दिल्ली नहीं संभल रही तो ये एक करोड़ महिलाएं दिल्ली को ठीक कर देंगी।
यह भी पढ़ें : Syria News : विद्रोहियों का हमला, क्या राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश छोड़ दिया ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप