Mahashivratri In Pakistan: पाकिस्तान में धूमधाम से मनाई जाएगी महाशिवरात्रि

Mahashivratri In Pakistan: 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्यौहार देश-विदेशों में धूमधाम से मनाया जाएगा। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इस पर्व के लिए 62 हिंदू बीते दिन वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे। दरअसल एक मंदिर में शिवरात्रि मनाने के लिए 62 हिन्दू लोग पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे हैं। ETPB के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया, ‘लाहौर में आयोजित किया जा रहा महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह नौ मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान में बना ये कटास राज मंदिर कटास नाम के तालाब से घिरा हुआ है। जिसे हिंदू पवित्र मानते हैं। यह परिसर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पोटोहर पठार क्षेत्र में स्थित है। मान्यता है कि मंदिर का तालाब शिव के आंसुओं से बनाया गया था, जब वह अपनी पत्नी सती की मृत्यु के बाद गमगीन होकर पृथ्वी पर भटक रहे थे। तभी ये तालाब बना।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए