महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : शिवसेना के 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

Maharashtra Election

Maharashtra Election

Share

Maharashtra Election: शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बृहस्पतिवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने यह संकेत दिया था कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दल आपस में कुछ सीटों की अदला-बदली कर सकते हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी। 4  नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

शरद चंद्र पवार और यूबीटी

कई दिनों के गतिरोध के बाद, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बने महा विकास आघाडी (एमवीए) ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय होने के बाद तीनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते शिवसेना (यूबीटी) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।

उम्मीदवारों की सूची

धुले शहर –  अनिल गोटे 
चोपड़ा – राजू तडवी 
जलगांव शहर – जयश्री महाजन 
बुलढाणा – जयश्री शेलके
दिग्रस – पवन जयस्वाल 
हिंगोली – रूपाली पाटील
परतुर – आसाराम बोराडे
देववली – योगेश घोलप 
कल्याण पश्चिम – सचिन बासरे
कल्याण पूर्व –  धनंजय बोडारे
श्रीगोंदा – अनुराधा नागवाड़े
शिवडी सीट – अजय चौधरी 
भायखला – मनोज जामसुतकर 
कणकवली – संदेश पारकर 
वडाला – श्रद्धा जाधव

यह भी पढ़ें : ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल ने दागी मिसाइलें, IDF ने कहा देश को बचाने के लिए हम कुछ भी करेंगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप