महाकुंभ मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित, माघी पूर्णिमा स्नान के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

Mahakumbh

Mahakumbh

Share

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर स्नान पर्व पर अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पांचवा स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार यानी 12 फरवरी को होना है। ऐसे में अधिक संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी की तरफ बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए पुलिस ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। आज सुबह चाार बजे से आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर पूरा मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी।

पार्किंग में पार्क कराया जाएगा

महाकुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूटों की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। प्रयागराज शहर में आज शाम पांच बजे के बाद नो व्हीकल जोन रहेगा। जबिक आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी। सिर्फ आवश्यक मालवाहक वाहन ही प्रयागराज क्षेत्र में एंट्री कर सकेंगे। यह यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक बाहर जाने तक लागू रहेगी। प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश और निकासी पर यह प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।

स्नान को देखते हुए ये फैसला

प्रयागराज महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन की तरफ से माघी पूर्णिमा को स्नान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके तहत मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11 फरवरी सुबह चार बजे से आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन रहेगा। साथ ही प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले वाहनों को 11 फरवरी सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट पर बाहर पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा।

सुगमतापूर्ण निकासी तक लागू

नो व्हीकल जोन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को ही छूट रहेगी। श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन और स्नान को देखते हुए आज शाम पांच बजे के बाद से नो व्हीकल्स जोन लागू रहेगा। ये व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्ण निकासी तक लागू रहेगी। प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र के वाहनों के प्रवेश और निकासी का प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप