Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ के समागम में लाखों श्रद्धालु मां गंगा, जमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर अपने पापों के प्रायश्चित के लिए प्रार्थना करते हैं। महाकुंभ का यह धार्मिक मेला न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी भक्तों को आकर्षित करता है। यहां आने वाले साधु-संत और श्रद्धालु अपनी विशिष्ट वेशभूषा और अद्भुत भव्यता से सबका ध्यान आकर्षित करते हैं। इसी तरह का भाव विभोर करने वाला नजारा देखने को मिला जब लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इटली की महिलाओं ने मुलाकात की।
दरअसल, महाकुंभ से लौटी इटली की महिलाओं ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मुलाकात की। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामयाण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। जिसपर सीएम योगी भी भाव विभोर होकर झूमते नजर आए, वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीएम योगी ने की तारीफ
इटली के विशेष प्रतिनिधि मंडल में शामिल तीन महिलाओं ने जब शिव तांडव, रामायण और भजन का पाठ किया, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इन महिलाओं ने इतनी स्पष्टता और मनमोहक अंदाज में रामायण, शिव तांडव और अन्य भजनों का पाठ किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कहा, “बहुत खूब।” यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटली की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रामायण, शिव तांडव और भजनों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, हाल ही में उनके पास यूरोप से जुड़े कुछ श्रद्धालु और पर्यटक आए थे, जो प्रयागराज की महिमा का गान बड़े श्रद्धा भाव से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदी और संस्कृत नहीं जानते थे, फिर भी उन्होंने हिंदी की चौपाइयों, संस्कृत मंत्रों, अवधी की चौपाइयों और सनातन धर्म से जुड़े श्लोकों और मंत्रों को सस्वर और लय में गाया। उनके भीतर मां गंगा और यहां के धार्मिक स्थलों के प्रति गहरी श्रद्धा का भाव था, जो वाकई अभिभूत करने वाला था।
यह भी पढ़ें : IMD ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में की मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









