प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर हुई आगजनी की घटना, समय रहते काबू पाया गया

Chandigarh :

Chandigarh : पंजाब के श्रम विभाग के 100 प्रतिशत कंप्यूटरीकरण की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

Share

MahaKumbh 2025 : प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई, हालांकि इस बार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि से बचाव किया गया। यह आग झूसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट सेक्टर 22 के पास लगी थी। वहीं आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर टेंडर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, और जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक 15 टेंट जल चुका था। फिलहाल, किसी भी व्यक्ति के झुलसने की खबर नहीं मिली है।

SDM ने दी जानकारी

SDM ने भी इस मामले में जानकारी दी कि क्षेत्र में अनाधिकृत टेंट लगाए गए थे। यह क्षेत्र चमनगंज चौकी के तहत आता है, और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। आग पर समय रहते काबू पाने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना के बाद अब लोगों को आग की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

भगदड़ में 30 लोगों की मौत

बता दें कि 25 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-दो में मीडिया सेंटर के पीछे दो कार में आग लग गई थी। हालांकि, दमकलकर्मियों ने समय रहे आग पर काबू पा लिया था। किसी भी तरह की जनहानि भी नहीं हुई थी। 

वहीं इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में पुआल में आग लगने के बाद 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इन शिविरों में लगी आग को बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं।

यह भी पढ़ें : सीएम सैनी ने प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ की बैठक, नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप