
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने करारा जवाब देते हुए लिखा है कि हे प्रभु महाकाल दिग्विजय सिंह जैसे नेता भारत में पैदा न हों।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के बाद एक बार फिर दो राजघराने आमने-सामने हो गए हैं। एक प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह से पूछा गया था कि यदि उनकी सरकार बन जाएगी और फिर कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो जाएंगे तो क्या करेंगे?
इस सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा, “हे महाकाल! ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा दूसरा नेता कांग्रेस में पैदा न हो”।
ये भी पढ़ें: DLF लैंड डील में हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा को दी क्लीन चिट