
Mohan Yadav : गुरुवार को नई दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस में एक अहम पल देखने को मिला जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. इतना ही नहीं उन्होंने एक खास पुस्तिका “विरासत से विकास की राह” भी पीएम मोदी को सौंपी, जो मध्यप्रदेश की तेज विकास यात्रा की कहानी कहती है.
दरअसल इस पुस्तिका में राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय उत्थान, पर्यावरण संरक्षण और अधोसंरचना जैसे अहम मुद्दों को विस्तार से दर्शाया गया है. एक तरह से कहा जाए, तो यह पुस्तिका मध्यप्रदेश के पिछले कुछ वर्षों की मेहनत और उपलब्धियों का आईना भी है.
मध्यप्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को बताया कि हाल ही में दुबई और स्पेन में जो निवेश यात्राएं आयोजित की गई, उनमें मध्यप्रदेश को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जहां अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने राज्य में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है, जो आने वाले समय में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाएगा.
मध्यप्रदेश निभाएगा अहम भूमिका
डॉ. मोहन यादव ने खुले शब्दों में कहा कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग के चलते ही संभव हो पाया है. उन्होंने भरोसा जताया कि “विकसित भारत @2047” के विजन में मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभाएगा, इतना ही नहीं राज्य इस दिशा में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है.
यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि एक अवसर था जब मध्यप्रदेश की कहानी देश के सबसे बड़े नेता के सामने रखी गई. वहीं उम्मीद तो ये भी जा रही है कि इस चर्चा से राज्य को आने वाले समय में और नई योजनाओं और निवेश का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, अब तक 27 स्कूली बच्चों समेत 2900 लोग सुरक्षित बचाए गए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप