CM मोहन यादव ने छात्रों के साथ किया सूर्य नमस्कार, युवाओं को शिक्षित करने का लिया संकल्प

Madhya Pradesh :

Madhya Pradesh : CM मोहन यादव ने छात्रों के साथ किया सूर्य नमस्कार, युवाओं को शिक्षित करने का लिया संकल्प

Share

Madhya Pradesh : 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंत पर देश में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योगाभ्यास किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एमपी के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लिया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि युवा बोलते हैं तो विवेकानंद का ध्यान आता है। युवा शक्ति के माध्यम से राष्ट्र शक्ति का एहसास पाते हैं। मैं सभी युवाओं को बधाई देता हूं। मानव जीवन में 10 सुख होते हैं, किसी को अभी तक 10 सुख नहीं मिला है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक अलग दिन है। सूर्य की शक्ति से जीवन को जोड़ते हैं। सूर्य नमस्कार 12 आसन को जोड़ता है।

स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल युवाओं की असली पूंजी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के भारतीय संस्कृति पर गर्व करने के विचार हम सभी के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की युवा शक्ति अपने सामर्थ्य और बौद्धिक क्षमता के साथ विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनेगी। 

हमारी सरकार हर साल सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है

उन्होंने कहा, भारत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और हमारी सरकार हर साल सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है। आज मध्यप्रदेश सरकार ‘युवा शक्ति मिशन’ लॉन्च कर रही है, जिससे हम प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लेते हैं। हम चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश का युवा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हो और शिक्षित बने। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 तक मध्यप्रदेश के 70% से ज्यादा युवा स्वरोजगार हासिल करें। प्रदेश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और आज ही हम लाडली बहना योजना के तहत राशि वितरण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के योगदान को किया याद

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को प्रेरित किया। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए जागरूक किया। उनका योगदान न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अमूल्य है। उन्होंने युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने की प्रेरणा दी और कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बहन कृष्णा गौर, विधायक गण रामेश्वर शर्मा व भगवान दास सबनानी एवं भोपाल की महापौर मालती राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप