
UP: प्रदेश की राजधानी लखनऊ Lucknow इन दिनों स्टंट का अड्डा बन गई है. राजधानी में स्टंटबाज बेखौफ नजर आते है. जिसकी बानगी मंगलवार देर रात 1090 चौराहे पर देखने को मिली. चौराहे पर कुछ रईसजादे बीच में ही गाड़ी को खड़ा करके स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने समझाकर छोड़ दिया. जिसके बाद वह नहीं माने फिर से स्टंट करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने गाड़ी को किया सीज
पुलिस ने सभी स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को सीज कर दिया. वीडियो मंगलवार देर रात का है. ऐसा नहीं है कि स्टंट का वीडियो पहली बार वायरल हो रहा है. इससे पहले भी बीते महीने सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. यह वीडियो सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर बनाया जा रहा था.
पहले भी हुई वीडियो वायरल
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की थी. पुलिस ने करीब एक दर्जन दोपहिया वाहनों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह सभी लोग लोहिया पथ पर टू व्हीलर बाइक पर स्टंट करते और तरह-तरह का करतब दिखा रहे थे.
गाजियाबाद में भी हुआ था वीडियो वायरल
प्रदेश की राजधानी ही नहीं बल्कि गाजियाबाद जिले में भी इस तरह स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. हाल ही में गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर कुछ युवक चार पहिया वाहन के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आए, उन्होंने स्टंट करते हुए अपना यह वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला था. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इन पर उचित कार्रवाई करते हुए करीब 30 हज़ार का भारी भरकम चालान किया था. पुलिस की तरफ से कठोर कार्रवाई होने के बाद भी स्टंट के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं.