‘अटल युवा महाकुंभ’ समारोह में राजनाथ सिंह ने सुनाया अटल जी का ‘कश्मीर’ वाला किस्सा

Lucknow : 'अटल युवा महाकुंभ' समारोह में राजनाथ सिंह ने सुनाया अटल जी का 'कश्मीर' वाला किस्सा
Lucknow : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अटल युवा महाकुंभ’ के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के अद्वितीय व्यक्तित्व और उनके साथ जुड़ी अनमोल यादों को साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी की महानता का स्मरण करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन और उनकी विचारधारा आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।
बता दें कि लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में युवा कुंभ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “अटल जी का व्यक्तित्व इतना विशाल और प्रभावशाली था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया। लखनऊ अटल जी के दिल में विशेष स्थान रखता था और यहां के लोग उन्हें बहुत गहरे से समझते और पसंद करते थे।” उन्होंने अटल जी के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं का स्मरण करते हुए उनकी हाजिरजवाबी और सरलता को विशेष रूप से सराहा।
रक्षा मंत्री ने हजारों युवाओं के सामने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की हम 100वीं जयंती मनाने जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इस कदर मजाकिया लहजे में बड़ी बातें कहा करते थे कि सुनने वाला लाजवाब हो जाता था। बता दें कि 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मनाई जाएगी।
राजनाथ सिंह ने सुनाया अटल जी का किस्सा
अटल बिहारी वाजपेई के पाकिस्तान दौरे के एक किस्से को राजनाथ सिंह ने यहां सुनाया। उन्होंने कहा, जब एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने उनसे कहा था कि वह अटल जी से शादी को तैयार हैं अगर वह मुंह दिखाई में उनका पूरा कश्मीर दे दें। बदले में अटल बिहारी वाजपेई ने कहा कि वह भी शादी के लिए तैयार हैं, अगर दहेज में उनको पूरा पाकिस्तान मिल जाए। इस जवाब ने उनकी चतुराई और सहजता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
राजनाथ सिंह ने अटल जी के साथ साझा किए अनुभवों को बताया
रक्षा मंत्री ने अटल जी के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया। और कहा, “मुझे उनके साथ एक अभिभावक का स्नेह और मंत्रिमंडल में सहकर्मी के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उनकी सरकार जब एक वोट से गिरी, तब उनके ऐतिहासिक भाषण ने लोकतंत्र और देशप्रेम की नई परिभाषा गढ़ी। उन्होंने कहा था, ‘सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश और इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि यह उनकी दूरदर्शिता और सिद्धांतवाद का प्रमाण था।
बता दें कि युवा कुंभ के दौरान प्रतिभावान बच्चों को रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सनातन परंपरा के वाहक अटल बिहारी वाजपेई थे। इसी संस्कृति की एक झलक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में देखने को मिलेगी।
कुंभ भारत की पहचान है: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा कुंभ उन स्मृतियों को ताजा कर रहा है जो भारत की सनातन धर्म की परंपरा को कुंभ के आयोजन के साथ जोड़ती है। कुंभ भारत की पहचान है। भारत की सनातन और आध्यात्मिक ऊर्जा के अनुभूति का समागम है। उस महासमागम का एक दृश्य 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता सीटी रवि की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप