Lucknow News: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना

Lucknow News: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक होगा जुर्माना
Lucknow News: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आर एन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा है कि, इस बार परीक्षा में अगर कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
इस बार पुलिस का सारा फोकस साल्वर और नकल माफियाओं पर है. परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप से परख भी लिया है. इस बार होने वाली परीक्षा में शहर के 81 केंद्रों पर कुल 39072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने जा रही है।
Lucknow News: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास हाट स्पाट की निगरानी ड्रोन कैमरों से कराई जाएं. बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों शामिल होने वाले हैं. जिसमें से सबसे अधिक 2,67,296 अभ्यर्थी बिहार के हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: AIIMS में आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप