Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

मंत्री दयाशंकर सिंह ने देशवासियों को नए साल की दी शुभकामनाएं, कुंभ की तैयारियों को लेकर दी जानकारी

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ की तैयारियां व्यापक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार सभी तैयारियां की जा चुकी है।

बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 2025 उत्तर प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। सभी का जीवन सुखमय हो, सभी स्वस्थ्य रहें। प्रदेश की प्रगति में सभी का योगदान रहे। मैं सभी को वर्ष 2025 की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कुंभ को लेकर कहा कि कुंभ की तैयारियां व्यापक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परिकल्पना के अनुसार सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। स्वयं मुख्यमंत्री योगी जी पिछले 1 वर्ष से सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के हिसाब से इस बार कुंभ के क्षेत्रफल को बढ़ा दिया गया है। वहां पर स्थाई शौचालय, सिवर, टेंट सीटी बनाई गई है और एनआरआई सीटी भी बनाई गई है।

मंत्री ने कहा कि कुंभ को देखते हुए लोगों के आवागमन के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। 7000 नई बसें लगाई जा रही है। हवाई कन्क्टिविटी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा, जल मार्ग से भी लोग आ रहे हैं। कुंभ को लेकर बहुत अच्छी तैयारी की गई है। दयाशंकर सिंह ने बताया कि कुंभ, दुनिया का सबसे बड़ा होने वाला धार्मिक आयोजन है। इस धार्मिक पर्व में 40 से 50 करोड़ लोग आने वाले हैं। इसकी भव्यता को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें : आइए जानते हैं उन मशहूर हस्तियों के बारे में जिनको हमने इस साल खोया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button