‘चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो…’, लखनऊ में बोले अखिलेश यादव

Lucknow : आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि ‘धर्म से ज्यादा रोटी की जरूरत है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा, उस समय जो फैसला ले सकते हैं लें।
अखिलेश यादव ने कहा कि इसी के चलते गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होती है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे। सपा मुखिया ने मांग की है कि भाजपा सरकार इस हादसे का जिम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवजा देने का एलान करे।
अखिलेश यादव ने कन्नौज हादसे पर सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि ठेकेदार ठेका लेकर किसी और को ठेका दे देते हैं। बिना काम किए अपना लाभ कमाकर निकल जाते हैं। ऐसे में आधे से भी कम बचे पैसों में थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य ही होंगे। जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है। हमें उम्मीद है कि सरकार जख्मी हुए लोगों का इलाज कराएगी। सरकार को देखना चाहिए कि इस ठेके में कौन लोग शामिल थे? कन्नौज रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ है उसमें सुनने में आ रहा है कि सीमेंट और सरियें की जो गुणवत्ता वास्तव में होनी चाहिए थी वह नहीं थी। इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ होगा जितना भाजपा के समय में हुआ है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी भी टीम में शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप