Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

सीएम योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (23 जनवरी) को लखनऊ स्थित परिवर्तन चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस पार्क में आयोजित हुआ। इसमें महापौर समेत वरिष्ठ अधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने व्यक्तित्व और कृतित्व से आजादी के अंदोलन को एक नई दिशा दी थी, नेताजी भारत की आजादी के पूरे अभियान के दौरान एक महानायक के रूप में हर भारतवासी के लिए बड़े श्रद्धा और सम्मान का स्थान रखते हैं। उन्होंने ‘तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा दिया। इसने भारतीय के हृदय में जोश, देशभक्ति की भावना जगाई।

नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए

सीएम योगी ने कहा, 2021 में नेता जी के इस योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पीएम मोदी ने 23 जनवरी की तिथि को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। नेता जी हर भारतवासी के लिए एक प्रेरणा हैं।” मुख्यमंत्री ने इस मौके पर युवाओं से नेताजी के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की अपील की। परिवर्तन चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं

वहीं कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। सीएम योगी ने कहा कि नेताजी का साहस और बलिदान हर भारतीय को प्रेरणा देता है और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

सुभाष चंद्र बोस का इस दिन हुआ था जन्म

बता दें कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। उन्होंने 1918 में दर्शनशास्त्र में प्रथम श्रेणी से स्नातक किया। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा और कट्टरपंथी विंग के नेता बने और आजाद हिंद फौज की स्थापना कर भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने लिए दो बड़े फैसले, कच्चे जूट का MSP बढ़ा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अगले 5 साल तक रहेगा जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button