स्कूल के बच्चों पर भी छाया भगवान राम का खुमार

बच्चों पर भी छाया भगवान राम का खुमार
School Students Dance on Lord Shri Ram Song:
अब काउनडाउन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शुरू हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आज से पांच दिन बाद अयोध्या में होगा, जिसकी पूरी तैयारी की गई है। देश भर में भगवान राम का नाम हर किसी की जुबान पर है, चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्कूल के बच्चे भगवान राम के गाने पर डांस करते हैं। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में छोटे-छोटे छात्र भगवान राम के गाने पर अपने शिक्षक द्वारा सिखाए गए डांस को उत्साह से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर लगता है कि बच्चों को इस गाने पर डांस करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बच्चों ने गाना शुरू होते ही अपने आप डांस करने लगे। अगर आप भी यह वीडियो देखेंगे तो आप भी नाचने लगेंगे। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है।
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो को Panchjanya नाम के X हैंडल पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। यूज़र ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “बदलते भारत की बदलती तस्वीर।” स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर भगवान राम का खुमार बच्चे जय सिया राम गाने पर नृत्य करते हैं।इसके अलावा, लोगों ने इस वीडियो पर बहुत से कमेंट भी किए हैं। “जिन जिन को मिर्ची लगी, वो बर्नोल लगाओ”, एक यूजर ने लिखा, जबकि एक और यूजर ने लिखा, “एक जमाना था जब राम का नाम लेना बुजुर्गों का काम होता था।” वह युवा अब बुढ़ापे में हैं, और बच्चे और युवा राम का नाम ले रहे हैं।’ उस समय एक अन्य यूजर ने कहा, “बच्चे मन के सच्चे”। “जय श्री राम”
यह भी पढ़ें –http://इन 2 उंगलियों की लंबाई से चल जाएगा पता, किसी व्यक्ति को साइकोपैथ है या नहीं
Follow Us On – https://twitter.com/HindiKhabar?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor