Loksabha Election in Bihar: बिहार में लोकसभा चुनावों के लिए सींट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है। सबसे ज्यादा खींचतान इंडी गठबंधन में नजर आ रही है। हालांकि इस मुद्दे पर कोई भी पार्टी आधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन अंदरखाने ख़बर है कि कांग्रेस बिहार में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। वहीं आरजेडी ने कांग्रेस को 7 सीटों का ऑफर दिया है।
पूर्णिया और बेगूसराय सीट पर इंडी गठबंधन में फंसा पेंच!
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पप्पू यादव को पूर्णिया और कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट से लड़ाना चाहती है लेकिन आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है। वहीं एक हलचल इस बात की भी है कि कांग्रेस का कहना है कि एमएलसी सीट पर उसका दावा था लेकिन उसे नहीं दी गई। ऐसे में एक सीट मिलनी चाहिए। वहीं कटिहार सीट की बात करें तो उसे लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में मामला फंसा हुआ है.
एनडीए में क्या हलचल
लोकसभा चुनावों की तारीख के बाद भी अभी तक इंडी ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर घोषणा नहीं हो सकी है। वहीं बात अगर एनडीए की करें तो सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की ख़बर है। इसके बाद ही सीट शेयरिंग पर मामला क्लीयर होने के आसार है। फिलहाल बिहार के राजनीतिक पंडितों का कहना है कि बीजेपी बिहार में 17 से 18 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है तो वहीं जेडीयू 15 से 16 सीटों पर.
चाचा-भतीजे ने फंसाया है पेंच!
बात अगर उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम की करें तो उन्हें एक और जीतनराम मांझी की पार्टी हम को भी एक सीट मिल सकती है। मुकेश सहनी की डिमांड ज्यादा होने पर शायद उनको तरजीह न दी जाए। वहीं असली पेंच चाचा-भतीजे ( पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान) में फंसा हुआ है। चिराग की पार्टी को पांच सीट मिलने के कयास हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो चिराग वाल्मिकी नगर सीट चाह रहे हैं जिस पर फिलहाल में जेडीयू सांसद का कब्जा है। ऐसे में आखिर दोनों ब्लॉक्स में ऊंट किस करवट बैठेगा। किसको क्या मिलेगा और कौन रूठेगा कुछ कहा नहीं जा सकता।
हाजीपुर सीट बनी प्रस्टीज़ इश्यू
इन सबके बीच बात अगर पशुपति कुमार पारस की करें तो उन्होंने पहले ही हाजीपुर लोकसभा सीट की खुलेआम मांग कर दी है। ऐसे में बीजेपी अपने दलों को किस तरह साधती है यह आगे आने वाला वक्त ही बताएगा क्योंकि चिराग पासवान भी हाजीपुर सीट से दावेदारी ठोंकने के पूरे मूड में हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar: जाति-धर्म पर बात करने वालों को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं- विजय सिन्हा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।









