कांग्रेस डूबता हुआ जहाज इसलिए बीजेपी में शामिल हो रहे लोग, मुस्लिम समाज से भाजपा को वोट देने की अपील

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: रुड़की के सरकडी गांव में रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा की मुस्लिम समाज देश की तरक्की और खुशहाली के लिए भाजपा को वोट दें। उन्होने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जिसमें मुस्लिम समाज की भागीदारी बेहद जरूरी है।

इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी हुआ। इस दौरान शाहनवाज ने कहा की कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, कांग्रेस के लोग आज बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इसलिए मुस्लिम समाज भी अपने घरों पर भाजपा के झंडे लगाएं और भाजपा को ही वोट दें।

उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज के लोग गर्व से कहें की हम भाजपा के साथ हैं, किसी से डरने और घबराने की जरूरत नहीं हैं। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा की त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं, जिसमें मुस्लिम समाज की भी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा की कांग्रेस हमेशा मुसलमानों के वोट तो हासिल करती रही लेकिन उन्हें कभी कुछ नहीं दिया, आलम यह रहा की देश के दंगों में भी कांग्रेस शामिल रही लेकिन जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब से कोई दंगा नहीं हुआ देश में भाईचारे का माहौल बना और नफरत का माहौल खत्म हुआ।

शाहनवाज हुसैन ने कहा की आज किसी मुसलमान के दिल में डर या दहशत नहीं है लेकिन कांग्रेसी आज भी डरते हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सब एक हो चुका है, कांग्रेस के अधिकांश नेता भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं, कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है। उन्होंने कहा की इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उसके किए का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील भी की।

रिपोर्ट- आरिफ नियाज़ी,रुड़की, उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: भाजपा का बढ़ता कुनबा बना चिंता का विषय, सीएम धामी ने दिए सुझाव, बिना मानक के बंद हो एंट्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें