Lock Upp 2: बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट ‘सीजन 2’ में आ सकते हैं नजर!

सलमान खान का शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब कंगना रनौत के शो लॉक अप(Lock Upp 2) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी कोई डेट कन्फर्म नहीं हुई है। ख़ास बात ये है कि कंगना के शो में बिग बॉस 16 के प्रतिभागी भी होंगे।
ये 3 कंटेस्टेंट लेंगे हिस्सा
आपको बता दें कि कंगना रनौत के शो लॉक अप का पहला सीजन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था। वहीं, अब इसका दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में बिग बॉस 16 के 3 कंटेस्टेंस्ट हिस्सा ले सकते हैं। इसमें पहला नाम शिव ठाकरे का आ रहा है। बिग बॉस 16 के घर में धमाल मचाने वाली अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा भी लॉक अप 2 की कंटेस्टेंट हो सकती है।
इस बार टीवी पर होगा स्ट्रीम
आपको बता दें कि लॉक अप का पहला सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार दूसरा सीजन टीवी पर दिखाया जाएगा। एक फैन ने यह दावा किया है कि एकता कपूर रियलिटी शो को टीवी पर लाने की प्लानिंग कर रही हैं।
हालांकि, मेकर्स की तरफ में अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दूसरा सीजन पहले से ज्यादा वााइल्ड होगा।
ये भी पढ़ें : Kangana Ranaut : कंगना ने बॉलीवुड को दी नसीहत, हिंदुत्व पर किया ट्वीट