Advertisement

Dhanteras: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा अवसर, कीमतों में आई गिरावट

Share
Advertisement

धनत्रयोदशी के उत्सव से पहले में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है। गुरुवार, 9 नवंबर को यूपी के वाराणसी में सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया, जबकि चांदी की कीमत 1000 रुपये प्रति किलो से घटकर 76500 रुपये हो गई। उत्पाद शुल्क और टैक्स के कारण सोने और चांदी की कीमतें हर दिन घटती रहती हैं।

Advertisement

जानिए सोने-चांदी के दामों की कीमत

दिवाली आने में अब कुछ दिन ही रह ये हैं, दिवाली पर जहां सभी लोग घर में खुशीयां मनाते हैं तो वहीं धनतेरस के दिन सभी अपने-अपने घर पूजन के लिए सोने-चांदी की चींजे खरीदते हैं। ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी है।

बता दें, 9 नवंबर को वाराणसी सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 56250 रुपये हो गई।8 नवंबर को इसका मूल्य 54400 रुपये था। 7 नवंबर को 56500 रुपये की कीमत थी। 6 नवंबर को इसका मूल्य 56650 रुपये था। वहीं 4 और 5 नवंबर को 56750 रुपये की कीमत थी। 3 नवंबर को इसका मूल्य 56650 रुपये था। 2 नवंबर को इसकी कीमत 56550 थी।

22 कैरेट के अलावा, गुरुवार को 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 165 रुपये से 59825 रुपये हो गई। 8 नवंबर को इसका मूल्य 59990 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने कहा कि धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आई है। इसके भाव में आगे कुछ बदलाव हो सकता है।

बात चांदी की है, तो गुरुवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी कमी हुई, जिससे इसकी कीमत 76500 रुपये हो गई। 8 नवंबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी। 7 नवंबर को इसका मूल्य 78200 रुपये था। 6 नवंबर को इसकी कीमत 78,000 रुपये थी। वहीं चार और पांच नवंबर को इसका मूल्य 77,000 रुपये था। 3 नवंबर को इसकी कीमत 77700 रुपये थी। 2 नवंबर को 77,000 रुपये था।

ये भी पढ़ें- Social Media: अमिताभ बच्चन ने तुलसी पर चढ़ाया जल तो यूजर्स ने किया ट्रोल, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें