Land For Job: लालू यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ED की चार्जशीट दाखिल

Land For Job: लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED की चार्जशीट में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव की बेटी सांसद बेटी मीसा भारती और हेमा यादव का नाम शामिल है। ED ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है। लालू यादव के करीबी अमित कात्याल समेत कई लोगों का नाम चार्जशीट में शामिल है। इस केस में सुनवाई की तारीख 16 जनवरी को तय की गई है।
लालू यादव के करीबियों पर ED का शिकंजा
बता दें की लालू यादव के करीबी अमित कत्याल (Amit Katyal) को ED ने पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था, जबकि लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) को एजेंसी ने तलब किया था, लेकिन वे अभी तक पेश नहीं हुए हैं। यह कथित घोटाला उस समय का है जब प्रसाद संप्रग-1 सरकार में रेल मंत्री थे।
क्या है ‘लैंड फॉर जॉब’ मामला?
Land For Job: ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। उस समय लालू यादव ने कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दिलवाई थी। मतलब, लालू यादव ने नौकरी देने के बदले लोगों की जमीन पर कब्जा किया था। ये ED के चार्ज शीट में उन पर आरोप है। इससे पहले सीबीआई ने भी उन पर आरोप लगाया है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो रेलवे में होने वाली नौकरियां भारतीय रेलवे मानक के अनुरूप नहीं थे।अब 16 जनवरी को इस केस में सुनवाई होगी। ED की इस मामले में ये पहली चार्जशीट है जबकि CBI इससे पहले 3 चार्जशीट दायर कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: PM Gujarat Visit: PM का 3 KM लंबा रोड शो आज, वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन