Kupwara Encounter : सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, 1 जवान शहीद

Kupwara Encounter : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया है। इस मुठभेड़ एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गियाया है। यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुई। पूरे इलाके की घेरा बंदी की गई है। अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल रात भर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली। कल रात में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
श्रीनगर की चिनार कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। सेना के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप