‘कुछ-कुछ होता है’ सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री? वायरल रील पर करन जौहर ने ऐसे दिया रिएक्शन

करन जौहर ने ऐसे दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करन मीर ने 1998 में आई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है‘ को बड़ी मर्डर मिस्ट्री बताया तो करन जौहर ने ऐसे दिया जवाब।
करन जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर करन मीर ने कुछ-कुछ होता है को सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बताया। करन की ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब तक इस वीडियो को पांच लाख से ज्यादी लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर घूमते-घूमते ये वीडियो करन जौहर तक पहुंच गया। वीडियो देखकर करन जौहर ने कैसे रिएक्ट किया आइये आपको बताते हैं। इस वीडियो को देखकर करन जौहर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। करन ने मीर की ये वायरल रील अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और तीन लाफिंग इमोजी बनाए।

फिल्म को बताया मर्डर मिस्ट्री
करन मीर कहते हैं इस फिल्म में एक आठ साल की लड़की होती है जिसे अपनी मां टीना के आठ लेटर्स मिलते हैं जो कि अचानक मर गई। वो कैसे मरी…लेटर क्यों लिखे कोई नहीं जानता। शायद ये राहुल और अंजली का प्लान था। राहुल ने टीना को लुभाया और उससे शादी की क्योंकि वो बहुत अमीर थी।टीना के मरने के बाद राहुल को उसकी प्रॉपर्टी मिल गई। ये राहुल और अंजलि का ही प्लान होगा कि शादी के कुछ साल बाद टीना को मारकर उसके पैसों पर कब्जा कर लें।
हालांकि राहुल और टीना की बेटी की एक बेटी थी, इसलिए वो एक प्लान बनाते हैं ताकि वो अंजलि के साथ राहुल को मिलाने में साथ दे सके। वो हर बर्थडे पर 8 लेटर लिखते हैं और उसे बचपन से बताते हैं कि कैसे उसकी दिवंगत मां चाहती थी कि राहुल अपने पहले प्यार के साथ फिर मिले, फिर छोटी अंजलि राहुल और अंजलि को मिलाने में मदद करती है, जिससे वह अपना सालों पुराना मिशन पूरा करते हैं।
ये भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर फूटा पत्नी आलिया का गुस्सा, बोलीं – सरेआम अफेयर्स का ढिंढोरा पीटना बंद करो, बेटी अब..