DLF के मालिक केपी सिंह देश के टॉप 10 अमीरों में शामिल

KP Singh

KP Singh

Share

KP Singh : अगर हम बात देश के सबसे अमीर लोगों की करें तो निश्चित आपके जहन में सबसे पहले अंबानी और अडानी का नाम आएगा. अब देश के टॉप 10 अमीरों की सूची में एक 92 साल के शख्स का नाम जुड़ गया है. ये नाम है कुशल पाल सिंह. दरअसल कुशल पाल सिंह DLF ग्रुप के मालिक हैं. उनकी दौलत में वित्तीय वर्ष 2024 में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि कुशल पाल सिंह की संपत्ति पहली बार 20 अरब डॉलर के पार पहुंची है. दरअस पिछले साल डीएलएफ के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला. वहीं सूची में पहले स्थान पर 116 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी हैं. वहीं 84 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी हैं.

फोर्ब्‍स की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिव नादर हैं. कुशल पाल सिंह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. उनकी कंपनी के शेयरों में उछाल के कारण इस साल उनकी कंपनी को पांच अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: 2005 से पहले बिहार में सरंक्षित अपराधियों का तांडव और अब अमन-चैन- उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *