KP Sharma Oli: चौथी बार नेपाल के PM बने केपी शर्मा ओली, PM मोदी ने बधाई

KP Sharma oli: चौथी बार नेपाल के PM बने के पी शर्मा ओली, PM मोदी ने बधाई

Share

KP Sharma oli: केपी शर्मा ओली ने रविवार को चौथी बार नेपाल के पीएम पद की शपथ ग्रहण की है. वहीं केपी शर्मा ओली के चौथी बार पीएम बनने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

पीएम मोदी ने दी बधाई

ओली को बधाई देते हुए, मोदी ने एक्स पर कहा, ‘दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए हम मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’

पुष्प कमल दहल प्रचंड की लेंगे जगह

बता दें कि 72 वर्षीय केपी शर्मा ओली पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह ली है. जिन्हें राष्ट्रपति पौडेल ने राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई. वहीं अब उन्हें संवैधानिक आदेश के मुताबिक नियुक्ति के 30 दिनों के भीतर संसद से विश्वास मत हासिल करना होगा. 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में ओली को न्यूनतम 138 वोटों की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें- PM Modi: PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप, टेलर स्विफ्ट को छोड़ा पीछे, X पर 100 मिलियन से अधिक हुए फॉलोअर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप