Kolkata Doctor Case: कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, SC ने स्वत: लिया संज्ञान

Kolkata Doctor Case: कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, SC ने स्वत: लिया संज्ञान

Share

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट 20 अगस्त यानी आज सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट से मामले को संज्ञान में लिया है, बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी.

बंगाल के राज्यपाल राष्ट्रपति से मिलेंगे

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इससे पहले राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के हालात को लेकर कहा कि राज्य में लोकतंत्र का पतन हो रहा है और प्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. राज्य सरकार इस मुद्दे पर असंवेदनशील है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे नहीं चलेगा और उनके सामने सभी सांविधानिक विकल्प खुले हैं.

Kolkata Doctor Case: इंटरनेट से नाम और फोटो हटाने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक और याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि दायर की गई इस याचिका में दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की पहचान, मीडिया से उसका नाम और फोटो हटाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज सुबह दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, UP-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें