Weather Update: आज सुबह दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, UP-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: आज सुबह दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, UP-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Share

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह होते ही भारी बारिश होने लगी. जिससे दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. वहीं भारी बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक , उत्तराखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश होने के आसार हैं.

यूपी के 5 जिलों में तेज बारिश के आसार

वहीं अगर यूपी की बात करें तो यूपी में 21 अगस्त को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में लगातार बारिश के कारण इसका जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

Weather Update: बिहार में कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

राजधानी पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बादालों की लुकाछिपी बने रहने के साथ ही कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई और बांका जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Hair loss In pregnancy: जानें क्यों होता है प्रेग्नेंसी में हेयर फॉल का अधिक खतरा?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *