Weather Update: जम्मू कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: उतर भारत में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है. IMD ने अगले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. IMD के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 3 मार्च तक बर्फबारी होने के आसार हैं. साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: कैसा रहेगा दिल्ली-NCR में मौसम?
IMD के मुताबिक आज दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि 1 से 2 मार्चके बीच दिल्ली एनसीआर में बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
उत्तराखंड में बर्फबारी से लौटेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं इस हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ी इलाकों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: वृष और मीन राशि वालों को मिलेगा धन का लाभ, जानें अन्य का हाल
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी को लेकर अलर्ट
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी होने के कारण कई रास्ते बाधित हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आज को बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 1 और 2 मार्च को कई स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार
IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 1 से 3 मार्च तक मौसम शुष्क रह सकता है. IMD ने 3 मार्च तक जम्मू कश्मीर में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप