Kolkata case : दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट के आश्वासन के बाद लौटेंगे काम पर

Kolkata case : कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन हड़ताड़ कर रहे थे। अब उनकी हड़ताल खत्म हो गई है। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को आश्वासन दिया। जिसके बाद हड़ताल खत्म हो गई है। कोलकाता मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का पोस्ट आया। इस पोस्ट में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन के बाद हम काम पर लौट रहे हैं।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी, जस्टिस डीवाई, जस्टिस मनोज मिश्रा और पारदीवाला की पीठ ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल को लेकर कहा कि न्याय और चिकित्सा को रोका नहीं जा सकता। हड़ताल खत्म करने के बारे में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन के बाद हम काम पर लौट रहे हैं। हम कोर्ट की सराहना करते हैं। उसके निर्देशों का पालन करने करते हैं।
नेशनल टास्क फोर्स का गठन
जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से हैवानियत हुई। जिसके बाद डॉक्टरों में गुस्सा था। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल का ऐलान कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी। सीबीआई ने कई आरोपियों को पकड़ा है। अभी भी सीबीआई की कार्रवाई जारी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत : संज्ञान लिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया। वहीं कोर्ट ने CISF को भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज तैनात कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Air India की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप