Kolkata Case: देशभर में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, सरकारी-निजी अस्पतालों में ऑपरेशन और ओपीडी सेवाएं ठप

Kolkata Case: देशभर में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, सरकारी-निजी अस्पतालों में ऑपरेशन और ओपीडी सेवाएं ठप

Share

Kolkata Case: कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल की घोषणा की है. इस दौरान ओपीडी व मरीजों के ऑपरेशन नहीं होंगे. हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी.

24 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए जघन्य अपराध और अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन का कहना है कि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पीड़ित महिला डॉक्टर के लिए न्याय और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

इमरजेंसी सेवा ठप होने से मरीजों को हुई परेशानी

बता दें कि देश के बंगाल, बिहार, झारखंड व दिल्ली समेत कई राज्यों में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. पंजाब के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बाधित रहीं. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने कोई काम नहीं किया. वहीं हिमाचल प्रदेश में मेडिकल कालेजों में तीन दिन से चल रही हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एनएमसीएच, दरभंगा के डीएमसीएच और मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच की इमरजेंसी सेवाएं गुरुवार दोपहर बंद रहीं. जिससे लोगों का काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें- Kolkata case : ‘लोगों का गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है’, कोलकाता मामले में बोले डेरेक ओ ब्रायन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप