Kolkata Case: कोलकाता मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, संदीप घोष समेत तीन अन्य के ठिकानों पर मारी रेड

Kolkata Case: कोलकाता मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, संदीप घोष समेत तीन अन्य के ठिकानों पर मारी रेड
Kolkata Case: कोलकाता मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के आवास समेत चार स्थानों छापेमारी की है. बता दें कि सीबीआई ने कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके में प्राचार्य संदीप घोष के आवास के अलावा एन्टाली में आर.जी. कर के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और उप प्राचार्य संजय वशिष्ठ का आवास, कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके के केष्टोपुर में अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डेमोस्ट्रेटर देबाशीष सोम और हावड़ा जिले में चिकित्सा उपकरण आपूर्तिकर्ता बिप्लब सिन्हा के ठिकानों पर रेड मारी है,.
Kolkata Case: CBI की टीम को करना पड़ा इंतजार
वहीं आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के आवास पहुंची सीबीआई टीम को करीब 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इंतजार के दौरान, केंद्रीय जांच ब्यूरो के एक अधिकारी ने घोष से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
बता दें कि अस्पताल के पूर्व उप-अधीक्षक अख्तर अली ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हो रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के पर डॉ. देबाशीष सोम का नाम लेते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: ‘चंद्रयान-3 की उपलब्धि देश कभी नहीं भूल सकता’, मन की बात कार्यक्रम में बोले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप