Kashi Vishwanath Corridor: दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू, PM मोदी हुए शामिल

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू
आरती में शामिल हुए पीएम मोदी
वाराणसी: रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण कर दिया है. इस मौके को केंद्र और यूपी सरकार ने विशाल और व्यापक कार्यक्रम बना दिया है. इस कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के 12 सीएम और 9 डिप्टी सीएम शामिल हुए है. अब दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू हो गई है. जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए है.
क्रूज सवार होकर कर रहे आरती दर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त क्रूज पर सवार होकर आरती के दर्शन कर रहे हैं. मंत्रोच्चार के साथ आरती की जा रही है. चारों ओर भक्तों का तांता लगा हुआ है. सभी श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. जिसे जहां जगह मिली वो वहीं पर खड़े होकर आरती के दर्शन कर रहा है. इस समय पीएम मोदी रोल ऑन रोल ऑफ पर सवार हैं.

घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पीएम क्रूज से आगे बढ़ रहे हैं और घाट के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. घाट के चप्पे चप्पे को सजाया गया है. साथ ही घाट पर मंत्रोच्चार हो रहा है. बता दें कि दशाश्वमेध घाट की दिव्यता और भव्यता अलग ही दिखाई दे रही है. यहां हजारों दीए जलाए गए हैं.