Kanpur Violence Update: 5 आरोपी और दबोचे, PFI से जुड़े मिले दस्तावेज, धरपकड़ तेज

Kanpur Violence: शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. रविवार को कानपुर हिंसा से जुड़े पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा में अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 3 FIR दर्ज की है. जिसमें 40 लोगों को नामजद और हजारों के खिलाप अज्ञात में FIR दर्ज की है.
PFI से जुड़े मिले लिंक
बता दे कि, शनिवार को कानपुर हिंसा का क्रिमिनल हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जांच में PFI से जुड़े तार मिले हैं. जिसके कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही हैं.
रिमांड पर लिए जाएंगे हयात हाशमी
मामले में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा Police Commissner Vijay Singh Meena का कहना है कि PFI से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. आरोपी हयात Hayat Zafar Hashmi के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. हयात को पुलिस आज रिमांड पर लेगी. मीणा ने बताया कि आज हालात सामान्य हैं. हर तरफ शांति हैं. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
हयात मुख्य आरोपी
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि, हिंसा में जो लोग भी शामिल थे, वो अगर कहीं बाहर भी भाग गए होंगे तो भी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी. मीणा ने कहा कि अब तक की जांच में हयात मुख्य आरोपी है. इसके अलावा अन्य जिनका नाम आएगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. यूपी पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है और आज भी कई आरोपियों को धर दबोचा गया है.