Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Kanpur: कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्‍बे पटरी से उतरे

Kanpur: कानपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. दरअसल कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास देर रात करीब 2.30 बजे गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. ड्राइवर के मुताबिक प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे

शुक्रवार की रात कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए. बता दें कि यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. हालांकि किसी के हताहत की खबर नहीं है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गए. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कहा कि हादसा बोल्डर टकराने के कारण हुआ है. वहीं हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रेल प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि करीब 22 कोच पटरी से उतरे हैं। वह और एसडीएम मोके पर मौजूद हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली खरोंच आई है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एंबुलेंस खड़ी हैं जो यात्री हैं उन्‍हें उनके गंतव्‍य तक या रेलवे स्‍टेशन तक ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया है। इस बीच घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से एक विशेष ट्रेन से यात्रियों को कानपुर सेंट्रल भेजा जा रहा है। यहां से उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। रेल प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088

ये भी पढ़ें- Kolkata Case: देशभर में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, सरकारी-निजी अस्पतालों में ऑपरेशन और ओपीडी सेवाएं ठप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button