Uttar Pradesh

Kanpur Dehat : गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, 6 मजदूर झुलसे, रेस्क्यू अब भी जारी

Kanpur Dehat : कानपुर में रानिया स्थित गत्ता फैक्टरी में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में 6 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 मजदूरों को बाहर निकाला। आग लगने के बाद से फैक्टरी फ्रबंधन फरार है।

घायलों की पहचान

शनिवार की सुबह रनियां स्थित गत्ता फैक्टरी में अचानक से भीषण आग लग गई, 6 मजदूर इस हादसे के शिकार हो बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस और फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

फैक्टरी में फंसे मजदूरों में से रोहित पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र रामशंकर, रवि पुत्र कमलेश, विशाल पुत्र छुट्टन, सुमित पुत्र रामशंकर और सुरेंद्र पुत्र श्यामलाल को ही बाहर निकाला जा सका है। अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है।

फैक्टरी प्रबंधन फरार

भीषण आग में से बाहर निकाले मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फैक्टरी के गार्ड धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मजदूर एक शिफ्ट में काम करते हैं। आग लगने के समय में दूसरी शिफ्ट के 10 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद से ही फैक्टरी के प्रबंधन का कुछ पता नहीं लग सका है।  

हादसे का कारण मजदूरों द्वारा पी जा रही बीड़ी को बताया गया है। हादसे के दौरान फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर अंदर ही फंस गए। फायर बिग्रेड आग बुझाने के साथ अंदर फंसे लोगों को निकालने के काम में जुटी हुई है। हादसे को देखते हुए फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां और घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें : ED Raid : पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के आवास पर पड़ा छापा, करोड़ों की नकदी और बेशकीमती हीरा किया जब्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button