ED Raid : पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के आवास पर पड़ा छापा, करोड़ों की नकदी और बेशकीमती हीरा किया जब्त

ED Raid

ED Raid

Share

ED Raid : नोएडा में एक पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के ठिकाने से बरामद किया 5.26 करोड़  का बेशकीमती हीरा। ईडी ने 12 ठिकानों पर छापा मारा था। साथ ही उसकी पत्नी पर भी करोड़ों रूपए के हीरे अमेरिका ले जाने का शक है। बताया जा रहा है कि मोहिंदर की मिलीभगत से हैसिंडा के निदेशकों ने प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों के साथ धोकाधड़ी की थी। ईडी को छापे में बेशकीमती हीरे के साथ नकदी और आभूषण भई मिले हैं।

12 ठिकानों पर छापा

बृहस्पतिवार को ईडी ने दिल्ली, मेरठ, नोएडा, चंडीगढ़ और गोवा के 12 ठिकानों पर छापे मारे थे। छापे के दौरान पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के घर से 5.26 करोड़ का बेशकीमती हीरा, 35 हीरों के सर्टिफिकेट, आशीष गुपता के आवास से 7.1 करोड़ रूपए के हीरे, आदित्य गुप्ता के घर से 25 करोड़ के हीरे और सोना और सभी ठिकानों से 85 साख रूपए नकदी बरामद की गई है। ईडी को शक है कि मोहिंदर की पत्नी करोड़ों के हीरों के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई है।

हाईकोर्ट का आदेश

मामले की जांच में पता चला था कि हैसिंडा ने निवेशकों से रकम लेने के बाद भी उनको फ्लैट नहीं दिए थे। जिसके बाद निवेशकों ने मुकदमा दर्ज कर दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने ईडी को इसकी जांच करने का आदेश दिया था। ईडी के छापे में कार्यालय और आवासीय परिसर से मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज एवं एलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं।

हैसिंडा प्रोजेक्ट के साथ मेसर्स क्लाअड 9 प्रोजेक्ट्स के संचालकों के ठिकानों पर भी छानबीन की गई थी। जिसमें पता चला कि मोहिंदर के साथ विदिर भारद्वाज, आदित्या गुप्ता, सुरप्रीत सिंह सूरी और निर्मल सिंह और अन्य भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : जानें अपना आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *