Kamal Nath : ‘देश के लिए मर मिटने वाले अमर…’,कमलनाथ ने जवानों की शहादत पर जताया दुख

Share

Kamal Nath : जम्मू – कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इसमें चार जवान शहीद हो गए। ऐसे में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार भारतीय जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है।

कमलनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार भारतीय जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है। मैं देश के लिये मर मिटने वाले अमर बलिदानों की शहादत को नमन करता हूं। प्रणाम करता हूं। बीते कुछ सालों में सीमा पर आतंकी हमलों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केन्द्र सरकार हालात का गंभीरता से जायजा ले और सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इसमें चार जवान शहीद हो गए। दरअसल सोमवार को सेना ने विशेष अभियान शुरू किया। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई।

ये भी पढ़ें : Lucknow: CM योगी ने घर पहुंच विधानसभा अध्यक्ष का जाना हाल, शीघ्र स्वस्थ होने की की कामना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप