शिवराज के गढ़ में कमलनाथ का हल्ला बोल, बोले हिसाब यात्रा निकाले प्रदेश सरकार

Share

सिहोर: विधानसभा चुनाव को नजदीक देख कांग्रेस-भाजपा समेत तमाम सियासी दलों ने कमर कस ली है। शनिवार को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) सीहोर (Sihore) पहुंचे, जहां सबसे पहले चिंतामन गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर विधान सभा चुनाव अभियान का श्री गणेश किया। इस दौरान हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह मुख्य मार्गों पर मंच से उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत-अभिनंदन किया।

वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए कमलनाथ ने प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। लेकिन उन्‍हें हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए।

साथ ही कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्‍वीर आप सबके सामने है। करीब 18 साल से भाजपा की सरकार है। शिवराज सरकार को विकास यात्रा नहीं हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए। क्योंकि प्रदेश में किसान, नौजवान, व्यापारी, कानून, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, गोवंश का सत्यानाश हो गया है। मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की तस्‍वीर आपके सामने रखकर मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज बार बार उनसे कांग्रेस शासनकाल का हिसाब मांगते हैं, तो शिवराज जी आ जाएं जनता के सामने हिसाब दे दे…

वह भी हिसाब देने को तैयार है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में  बेरोजगारी बढ़ रही है। भ्रष्टाचार के मामले में मध्यप्रदेश नंबर 1 हो गया है। अब जनता का मन भाजपा से भर गया है। इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़े: MP: छिंदवाड़ा की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है- कमलनाथ