सभा में कैलाश विजयवर्गीय गुनगुनाने लगे देशभक्ति का गीत, झूम उठे कार्यकर्ता

सभा में कैलाश विजयवर्गीय गुनगुनाने लगे देशभक्ति का गीत, झूम उठे कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रोचक घटना हुई, जहां कांग्रेसियों ने बीजेपी नेता के गाने पर जमकर डांस किया। बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का काफिला गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते से गुजर रहा था, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता सभा कर रहे थे। तब विजयवर्गीय उतरकर देशभक्ति का गीत गाने लगे
‘ये देश हैं वीर जवानों का’, विजयवर्गीय ने गाया गीत
जानकर हैरानी होगी कि उस समय विजयवर्गीय ने ‘ये देश हैं वीर जवानों का’ गीत गाया। कांग्रेस के कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी उनका गीत सुनकर थिरकना शुरू कर दिया। कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची कुछ ही दिन पहले जारी की थी, जिसमें पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से प्रत्याशी घोषित किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने नाम की घोषणा होने के बाद चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि प्रत्याशी की लिस्ट में अपना नाम देखकर वे चौंक गए थे।
विजयवर्गीय ने ठेकेदार की लगाई क्लास
इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क बनाने वाले एक ठेकेदार की कैलाश विजयवर्गीय ने क्लास लगाई। इंदौर-1 की गलियों में बाइक चलाते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ठेकेदार से तुरंत पूछा कि सड़क कब तक तैयार हो जाएगी। ठेकेदार ने उन्हें बताया कि सड़क तीन महीने में बन जाएगी। चुनाव के बाद सड़क तैयार करने के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने ठेकेदार से कहा कि 15 नवंबर का लक्ष्य रखो, और वे 15 नवंबर को सड़क का उद्घाटन करने आएंगे।
ये भी पढ़ें – MP: सीएम शिवराज ने सपरिवार गजानन को दी विदाई, भोपाल में सात घाटों पर विसर्जित की गई मूर्तियां