Jual Oram: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, तीन दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

Jual Oram: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, तीन दिन से पत्नी की हुई थी मौत
Jual Oram: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम की मंगलवार को तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जुएल ओराम डेंगू से पीड़ित हैं. उन्हें सोमवार रात करीब 9 बजे ‘पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर’ विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत मोहन की निगरानी में एडमिट कराया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जुएल ओराम की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि इससे तीन दिन पहले ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का निधन हो गया था. वह 58 साल की थीं. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था. वह डेंगू से पीड़ित थी, हाल ही में शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर उनका निधन हो गया.
वहीं डेंगू से पीड़ित होने के बाद केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम का भी उसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जुएल ओराम की पत्नी के निधन पर सीएम ने जताया था दुख
केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि वह इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा दुखी हुए हैं. उन्होंने झिंगिया को एक नेक, मृदुभाषी इंसान बताया था. सीएम माझी के अलावा कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और अन्य भाजपा नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
ये भी पढ़ें- MP News: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप