JPC Meeting : वक्फ संशोधन बिल पर JPC की बैठक हुई खत्म, समिति ने आम लोगों से मांगा सुझाव

JPC Meeting : जेपीसी की दूसरी बैठक खत्म हो गई है। अब संयुक्त संसदीय समिति ने आम लोगों से सुझाव मांगा है। लोकसभा सचिवालय का लिंक जारी किया गया है। बैठक के बाद जगदंबिका पाल ने शुक्रवार को कहा कि हमारे अल्पसंख्यक संगठन हैं उनको भी बुलाएंगे। सरकार का विचार है कि एक बेहतर ब्लॉक संशोधन बिल आना चाहिए। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल, ऑल इंडिया मुस्लिम सिविल लिबर्टीज के पूर्व सांसद दीप साहब को बुलाया गया है।
लोकसभा सचिवालय ने प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें कहा गया है कि समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने सामान्य रूप से जनता और विशेष रूप से गैर सरकारी संगठनों/ विशेषज्ञों/ हितधारकों और संस्थानों से विचार/ सुझाव वाले ज्ञापन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. समिति को लिखित ज्ञापन सुझाव प्रस्तुत करने के इच्छुक लोग, उनकी दो प्रतियां अंग्रेजी अथवा हिन्दी में संयुक्त सचिव (जेएम), लोक सभा सचिवालय, कमरा नं 440, संसदीय सौंध, नई दिल्ली 110001, दूरभाष 23034440/23035284, फैक्स नंबर: 23017709 को भेज सकते है. लोग अपने विचारों को jpowaqf isssansad.nic.in पर मेल भी कर सकते हैं।
JPC की दूसरी बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि जेपीसी की दूसरी बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद राधा मोहन दास, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, जगदंबिका पाल, आदि शामिल थे। इसके साथ ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यक संगठनों को भी बुलाया जाएगा। इसके साथ ही अब आम लोग भी सुझाव दे पाएंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक…PM मोदी भी मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप