JPC : वक्फ संशोधन बिल पर JPC की पहली बैठक हुई खत्म, अब 30 अगस्त को होगी मीटिंग

Share

JPC : वक्फ संशोधन बिल पर पहली बैठक खत्म हो गई है। इस जेपीसी में 31 सदस्य हैं। इसमें 21 लोकसभा सदस्य शामिल हैं, वहीं 10 राज्यसभा सांसद शामिल हैं। यह बैठक जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में संशोधन बिल पर बात करते हुए तीखी बहस हुई। कई सदस्यों ने कुछ प्रावधानों पर ऐतराज जताया है। अब दूसरी बैठक 30 अगस्त को होगी।

ऐसा बताया जा रहा है कि 30 अगस्त को वक्फ बोर्ड के लोगों को भी बुलाया जा सकता है। ऐसा इसलिए है कि वक्फ संशोधन बिल पर सबकी राय ली जा सके, वहीं हैदराबाद, लखनऊ आदि शहरों में वक्फ की तरफ से नुमाइंदे जा सकते हैं। इस बिल में कुछ बदलाव किए गए हैं। उन बदलावों पर चर्चा होगी।

महिलाओं को फायदा होगा : जगदंबिका पाल

जानकारी के लिए बता दें कि जेपीसी चीफ जगदंबिका पाल ने कहा कि इस विधेयक का उद्देश्य अल्पसंख्यक संगठनों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोगों को मौका मिलेगा। इसका उद्देश्य धार्मिक या धर्मार्थ गतिविधियों के लिए संसाधन आवंटित करना है। इस नेक इरादे को अपनाने से आम मुसलमानों और महिलाओं को फायदा होगा और उनकी शिक्षा को बढ़ाने में योगदान मिलेगा।

Ladakh Accident: लेह में बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 लोगों की मौत, 22 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप