टेक

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक ने 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सॉफ्टवेयर कंपनी एडोबी के को-फाउंडर और आविष्कारक जॉन वार्नॉक की 82 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। उनकी मृत्यु से एडोबी कंपनी को गहरा दुख पहुंचा है। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

जॉन के कामों की बात करें तो उनके कार्यकाल के दौरान एडोबी ने व्यवसाय, ग्राफिक डिजाइन, फोटोग्राफी, वीडियो संपादन, ऑडियो रिकॉर्डिंग और अनेकों कार्यों के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर बनाए थे। आज दुनियाभर में ये सॉफ्टवेयर्स फेमस हैं।

एडोबी की स्थापना से पूर्व वॉर्नॉक, ज़ेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में प्रमुख वैज्ञानिक थे। इसके अलावा वे इवांस एंड सदरलैंड कंप्यूटर, कंप्यूटर साइंसेज कॉर्प, आईबीएम और यूटा विश्वविद्यालय में भी अलग-अलग पदों पर रहे थे। उनकी मृत्यु की सूचना एडोबी कंपनी के सीईओ ने एक ईमेल के द्वारा अपने सह कर्मचारियों को दी ।

ये भी पढ़ें : X पर जल्द देनी पड़ सकती है सरकारी आईडी, जाने वजह

Related Articles

Back to top button