Jharkhandक्राइम

Jharkhand: एटीएम से नहीं निकले पैसे तो मशीन ही तोड़ दी, फिर…

Jharkhand: झारखंड के चक्रधरपुर से एक एटीएम मशीन के तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। यहां एक सनकी युवक ने एक एटीएम मशीन को तोड़ डाला और उसके कई कलपुर्जों को नदी में फेंक दिया। खास बात यह है कि युवक ने इस घटना को एक दिन में किया है। लेकिन किसी ने भी युवक को रोका नहीं है। कहा जा रहा है कि युवक ने एटीएम मशीन को तोड़ दिया क्योंकि उसमें पैसे नहीं निकल रहे थे।

एटीएम मशीन की बिजली चली गई

दरअसल, घटना चक्रधरपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित मां नर्सिंग होम के बगल में स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम मशीन की है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार 16 दिसंबर को बंगलाटांड का हैदर नामक एक व्यक्ति एटीएम मशीन में पैसे निकालने गया था। उसने एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाया और 800 रुपये का कैश निकालने की प्रक्रिया पूरी करने लगा। एटीएम मशीन की बिजली ठीक उसी समय चली गई जब प्रक्रिया पूरी हो गई और कैश बाहर निकलने वाला था।

एटीएम को तोड़ पार्ट्स को नदी में फेक दिया

कुछ देर तक मशीन निष्क्रिय रही। इसके बाद बिजली फिर से आई। हैदर ने देखा कि उसके पैसे बैंक से कट गए हैं। लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं। इस घटना से इतना परेशान हो गया कि वह गुस्से में आपा खो गया। उसने अचानक एटीएम मशीन का डिस्प्ले तोड़ दिया। हैदर ने एटीएम मशीन के डिस्प्ले बोर्ड, हार्ड डिस्क और एटीएम कार्ड रीडर को तोड़कर बाहर निकाला और सब कुछ ले जाकर पास के संजय नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक हैदर की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन उसे रोकने की कोशिश तक किसी ने नहीं की। बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन का शटर बंद कर दिया। साथ ही, हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच कर रही है। हैदर की निशानदेही पर पुलिस ने एटीएम मशीन के डिस्प्ले बोर्ड, एटीएम कार्ड रीडर और हार्ड डिस्क को नदी से निकालकर बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव भी नहीं होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल, सीट शेयरिंग पर कही ये बात

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button