झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 10 नवजात शिशुओं को मौत, 16 घायल

Jhansi Medical College

Jhansi Medical College

Share

Jhansi Medical College: शुक्रवार देर रात झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में भीषण आग लगने की वजह से 10 नवजात शिशुओं को मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। हादसे की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआत तौर पर शॉर्ट सर्किट को हादसे के लिए जिम्‍मेदार बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दो चिल्ड्रन वार्ड हैं, शुक्रवार की रात तकरीबन 10:30 बजे भीषण आग लगने की वजह से अंदर के वार्ड के बच्चों में से 10 की मौत हो गई। लेकिन, बाहर वाले वार्ड के सभी बच्चों को बचा लिया गया है।

सीएम योगी दिए जांच के आदेश

हादसे की जांच के लिए जांच कमिटी बना दी गई है। बताया जा रहा है कि वहां 54-55 बच्चे थे, जिनमें से 37 बच्चों को सकुशल बचा लिया गया है। घटना पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल बच्चों के लिए 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

हादसे में जो बच्‍चे झुलसे हैं, उनमें इन्‍फेक्‍शन के तेजी से फैलने की आशंका है। इनमें से कई बच्‍चे काफी झुलस गए हैं। अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 16 बच्‍चे घायल हुए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर करहा कि “हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।”

यह भी पढ़ें : बोडोलैंड महोत्सव में बोले पीएम मोदी… मेरे लिए असम सहित पूरा नार्थ-ईस्ट भारत की अष्टलक्ष्मी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप