Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

धर्म अपनाने की जगह इस पर राजनीति कर रही बीजेपी-अशोक चौधरी

JDU’s Ashok to BJP: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 22 जनवरी को रामलला आ रहे हैं. इनका दर्शन करने के लिए मैं भी जाऊंगा. लेकिन दुःखद है कि धर्म को अपनाने की जगह भारतीय जनता पार्टी के नेता इस पर राजनीति कर रहे है.

JDU’s Ashok to BJP: ‘टीका, टोपी, चंदन को बनाया हथियार’

उन्होंने कहा, देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर आई थी. मुद्दे पर काम करने की बजाए टीका, टोपी, चंदन, रुद्राक्ष को हथियार बनाकर लोगों को गुमराह कर रही है. 500 रुपये वाला गैस सिलेंडर 1100 में मिलने लगा. 65 रुपये प्रतिकिलो वाली अरहर दाल के दाम आसमान छूने लगे. बेरोजगारों की लंबी कतार है लेकिन बीजेपी ने लोगों को धर्म में उलझाया हुआ है.

JDU’s Ashok to BJP: ‘2005 से पहले पिछड़े समाज के लिए नहीं हुआ अपेक्षाकृत काम’

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में पिछड़े समाज के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए जितना काम होना चाहिए था उतना नहीं हुआ. इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए मात्र 40-48 करोड़ का ही बजट बनाया जाता था. 2005 में जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली तो 2007 में कल्याण विभाग बनाया और आज पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए, एक हजार आठ सौ 82 करोड़ का बजट बनाया है. जिससे कि इस समाज के लोगो का भी उत्थान हो सके.

JDU’s Ashok to BJP: 26 नवंबर को पटना में भीम संसद का आयोजन

वह बोले, इस देश मे कुछ राजनीतिक पार्टी के नेता आरक्षण पर भी टीका-टिप्पणी कर रहे है. 26 नवंबर को जेडीयू राजधानी पटना में भीम संसद का आयोजन करेगी. इसका निमंत्रण देने के लिए आज हम बक्सर आए हुए हैं. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने पूरे दमखम के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है. जेडीयू भी इसमें कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती.

रिपोर्ट: धीरज कुमार, संवाददाता, बक्सर, बिहार

ये भी पढ़ें: खुशखबरीः बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की तारीखों का ऐलान

Related Articles

Back to top button