Jammu – Kashmir : ‘केवल नफरत फैलाना जानते हैं, उनकी राजनीति भी नफरत की…’, राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव की तारीख नजदीक है। ऐसे में पार्टियों के बड़े नेता जम्मू – कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा एक – दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने पुंछ में जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति भी नफरत की है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा-RSS जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में केवल नफरत और हिंसा फैलाते हैं। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं और उनकी राजनीति भी नफरत की है। आप सभी जानते हैं कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता बल्कि मोहब्बत से काटा जा सकता है।

विधानसभा चुनाव…

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तीन चरणों में चुनाव चल रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। पहले चरण के लिए जमकर वोटिंग होगी। दूसरे चरण पर आएं तो 25 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण की बात करें तो 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। पार्टियों के बड़े – बड़े नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Hezbollah Attack : हिजबुल्लाह ने पेजर अटैक का लिया बदला, इजरायल पर किए ताबड़तोड़ हमले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप