Jammu – Kashmir : ‘निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई…’, श्रीनगर में ग्रेनेड हमले पर बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू – कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ है। टीआरपी ऑफिस के पास संडे मार्केट है। वहां पर यह हमला हुआ है। इस हमले में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अब हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि आम लोग टारगेट पर थे। भीड़ में ग्रेनेड फेंका गया है। ग्रेनेड पर्यटन स्वागत केंद्र (TRC) के बाहर हमला हुआ है। इस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इसके साथ ही आतंकियों ने गैर कश्मीरियों और आम लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है। ऐसे में सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं। ऐसा ही श्रीनगर में हुआ है। आम लोगों ग्रेनेड हमला किया गया है।

लश्कर का कमांडर किया था ढेर

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। जिन आतंकियों को ढेर किया था। उसमें लश्कर का कमांडर शामिल था। यह आतंकी एक घर में छिपा हुआ था। बता दें कि यह एनकांउटर अलग – अलग इलाकों में हुए थे। उस्मान के रूप पहचान हुई थी। इस आतंकी ने मसरूर वानी की नजदीक से गोली भी मारी थी।

यह भी पढ़ें : Mirzapur The Film: अब बड़े पर्दा पर नजर आने वाली है ‘मिर्जापुर’, कब होगी रिलीज?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप