Jammu Kashmir: 24 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 18 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान

Jammu Kashmir: 24 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, 18 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार (20 अगस्त) को अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य के इन 24 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव होगा. इन सीटों के लिए उम्मीदवार 27 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. जिसकी जांच 28 अगस्त को होगी. वहीं 30 अगस्त तक दाखिल की गई नामांकन को वापस लिया जाएगा.
पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान
राज्य के पहले चरण में 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो होगा. जोकि दक्षिण कश्मीर में हैं और 8 जम्मू क्षेत्र में मतदान होंगे. कश्मीर के पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी एच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट पर पहले चरण में मतदान किए जाएंगे. वहीं जम्मू के इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा वेस्ट, रामबन और बनिहाल में चुनाव होंगे.
10 साल बाद होगा चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. जम्मू-कश्मीर के 90 सीटों के लिए 3 चरण में मतदान किए जाएंगे. धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.
87 लाख मतदाता करेंगे मतदान
वहीं चुनाव आयोज ने चुनाव प्रक्रिया के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की है. हालांकि, जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद चुनाव होने जा रहा है और धारा 370 हटने के बाद पहली बार लोग मतदान करेंगे. साथ ही चुनाव में 87.09 लाख मतदान करेंगे. जिसमें से 20 लाख से ज्यादा युवा मतदाता है. साथ ही कुल पोलिंग स्टेशन 11838 बूथ होंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana : सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप